INDW vs PAKW: भारत का पाकिस्तान से मुकबला, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड...
INDW vs PAKW: महिला टी-20 विश्वकप 2024 में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच कुछ ही देर में शुरू होगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (INDW vs PAKW) में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया को हर हाल में जीत जरुरी हैं। वरना टीम इंडिया का खिताब जीतने का सपना टूट सकता है। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच इस मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा, इसके साथ ही बारिश का भी कोई खतरा नहीं है।
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड...
अगर बात करें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 15 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है और सिर्फ 3 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। महिला टी20 विश्वकप में दोनों टीमों के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें 5 में भारत को जीत मिली और 2 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं।
मैच की पिच रिपोर्ट:
बता दें दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज़ों को मदद मिलती है। इस मैदान पर अब तक इस टूर्नामेंट 160 रनों का स्कोर बना है। इस मैदान पर कप्तान टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करना पसंद करेगी। अगर इस पिच पर गेंदबाज़ों को मदद मिलती है तो एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जा सकती है।
टी-20 विश्वकप में दोनों टीमों का स्क्वॉड:
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, यास्तिका भाटिया, एस सजना, डायलन हेमलता, राधा यादव।
पाकिस्तान: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार, तुबा हसन, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल, इरम जावेद, सैयदा अरूब शाह, सदफ शमास, तस्मिया रुबाब।
ये भी पढ़ें: INDW vs NZW: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में हारी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड ने 58 रन से जीता मुकाबला
.