IND W vs NZ W: सोफी डिवाइन का ऑलराउंड प्रदर्शन, दूसरे वनडे न्यूज़ीलैंड ने 76 रन से जीता
IND W vs NZ W: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में दोनों टीमों का पलड़ा बराबर नज़र आ रहा है। जहां पहले मैच (IND W vs NZ W) में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। जबकि दूसरे वनडे में कीवी टीम ने दमदार वापसी करते हुए 76 रन से अपने नाम किया। इस मैच में न्यूज़ीलैंड के लिए कप्तान सोफी डिवाइन का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय टीम की बल्लेबाज़ों ने इस मैच में अपने फैंस को काफी निराश किया।
दूसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड ने 76 रन से जीता:
इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का साधारण प्रदर्शन देखने को मिला। पहले गेंदबाज़ी में भारतीय टीम कुछ ख़ास नहीं कर पाई। कीवी बल्लेबाज़ सूजी बेटस और कप्तान सोफी डिवाइन ने शानदार अर्धशतक जमाया। इन दोनों की पारियों की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 259 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 183 रन पर सिमट गई। इस तरह न्यूज़ीलैंड की टीम ने दूसरे वनडे 76 रनों से जीत दर्ज की।
सोफी डिवाइन ने दिलाई जीत:
इस मैच में न्यूज़ीलैंड के लिए कप्तान सोफी डिवाइन ने करिश्माई प्रदर्शन किया। सोफी डिवाइन ने पहले बल्लेबाज़ी में दम दिखाया। उन्होंने सूजी बेटस के साथ मिलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। डिवाइन ने 86 गेंद पर 79 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा। जबकि गेंदबाज़ी में भी डिवाइन ने तीन विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उनके अलावा सूजी बेटस ने भी 58 रनों की शानदार पारी खेली।
सीरीज में 1-1 से बराबर:
बता दें भारत में खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें बराबरी पर है। अहमदाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 76 रन से हराया। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर पहुंच है। पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब तीसरा वनडे निर्णायक हो गया है।
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव, केएल राहुल भी हुए टीम से बाहर
.