• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय महिला टीम, जानें पहले वनडे मैच से जुड़ी तमाम जानकारी...

IND W vs AUS W: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे (IND W vs AUS W) मैच गुरूवार को एलन बॉर्डर स्टेडियम में खेला जाएगा।...
featured-img

IND W vs AUS W: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे (IND W vs AUS W) मैच गुरूवार को एलन बॉर्डर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहेगा। लेकिन टीम इंडिया में कई ऐसी खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पलटने का माद्दा रखती है।

एलन बॉर्डर स्टेडियम का कैसा हैं रिकॉर्ड:

बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम पहले वनडे मैच में एलन बॉर्डर स्टेडियम में आमने-सामने होगी। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करती हैं। क्योंकि अब तक खेले गए 18 मैचों में इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिलता हैं। यहां इस दौरान औसत स्कोर करीब 200 रनों का रहता हैं।

टीम इंडिया लेगी बदला..?

बता दें टीम इंडिया तीन साल बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी। इससे पहले साला 2021 में भारतीय महिला टीम ने जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब हरमनप्रीत की अगुवाई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पुराना हिसाब चुकता करेगी।

सीरीज के लिए भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, हरलीन देयोल, राधा यादव, प्रिया मिश्रा, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, तेजल हसब्निस और उमा छेत्री।

ये भी पढ़ें: WI vs BAN: नाहिद राणा की घातक गेंदबाज़ी, 146 रनों पर ढेर हुई वेस्टइंडीज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो