अंडर-19 एशिया के सेमीफाइनल में आज भारत और श्रीलंका की टक्कर, देखें मैच से जुड़ी जानकारी
U19 Asia Cup Semifinal: यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में शुक्रवार यानी आज पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत की श्रीलंका से टक्कर होगी। भारत को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर लगातार दो जीत के साथ टीम इंडिया (U19 Asia Cup Semifinal) ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब टीम इंडिया श्रीलंका से जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।
भारत और श्रीलंका में कौन ज्यादा मजबूत..?
बता दें अगर दोनों टीमों के इस अंडर-19 एशिया कप के परिणाम पर नज़र डाले तो श्रीलंका की टीम ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है। क्योंकि श्रीलंका इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। श्रीलंका ने अफगानिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश के खिलाफ अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। लेकिन खिलाड़ियों के के हिसाब से भारतीय टीम इस मैच में काफी मजबूत नज़र आ रही है। ऐसे में एक जोरदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।
लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी:
भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल शुक्रवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट किया जाएगा। जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं।
अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम:
हार्दिक राज, वैभव सूर्यवंशी, प्रणव पंत, केपी कार्तिकेय, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, समर्थ नागराज, निखिल कुमार, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, किरण चोरमले, अनुराग कवाडे, आंद्रे सिद्धार्थ सी और मोहम्मद एनान।
ये भी पढ़ें: WI vs BAN: नाहिद राणा की घातक गेंदबाज़ी, 146 रनों पर ढेर हुई वेस्टइंडीज
.