IND VS SL: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज को बनाया टी-20 कप्तान
Team India Announced: जिम्बाव्बे को उसी के घर में हराने के बाद टीम इंडिया( Team India) अब श्रीलंका का दौरा करेगी। टीम इंडिया को यहां पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज (T-20 Series) और 3 मैचों की वनडे सीरीज (Oneday Series) खेलनी है। श्रीलंका दौरे (Shrilanka Tour) के लिए टीम इंडिया (Team India Announced) का ऐलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी-20 का कप्तान बनाया गया है तो वहीं वनडे में रोहित शर्मा के पास टीम की कमान होगी। शुभमन गिल को टी-20 और वनडे का उपकप्तान बनाया गया है। वनडे टीम में विकेटकीपर ऋषंभ पंत की भी वापसी हुई है। एक समय ऐसा माना जा रहा था कि टी-20 में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि पांड्या (Hardik Pandya) को टीम में शामिल किया गया है।
27 जुलाई से शुरू होगा दौरा
टी-20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने जिम्बाव्बे का दौरा किया था। जिम्बाव्बे को टीम इंडिया ने उसी के हर में मात दी थी। इसके बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी। श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहले टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला टी-20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। यह सीरीज 30 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा।
वनडे में रोहित-विराट की वापसी
टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) आराम पर थे। दोनों खिलाड़ी जिम्बाव्बे दौरे पर भी नहीं गए थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि रोहित और विराट श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जाएंगे, लेकिन दोनों ने श्रीलंका दौरे के लिए खुद को उपलब्ध कर लिया है। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित और विराट ने टी-20 से संन्यास ले लिया था। वनडे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषंभ पंत (Rishabh Pant) की भी वापसी हुई है।
गिल को बनाया उपकप्तान
श्रीलंका दौरे के लिए शुभमन गिल (ShubhmanGill) को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। दरअसल, जिम्बाव्बे दौरे पर गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया था। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जिम्बाव्बे को 4-1 से मात दी थी। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था। बीसीसीआई ने गिल को उपकप्तान बनाने का फैसला लिया है। वनडे टीम में तेज़ गेदबाज़ हर्षित राणा को भी शामिल किया गया है। रियान पराग को वनडे और टी-20 सीरीज में शामिल किया गया है।
कोच के रूप में गंभीर का होगा पहला दौरा
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बीसीसीआई (Bcci) ने टीम इंडिया का नया कोच बनाया है। ऐसे में गौतम गंभीर का श्रीलंका दौरा कोच के रूप में पहला दौरा होगा। गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह कोच बनाया गया है, क्योंकि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया था।
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.