SL vs IND 3rd T20: आज बारिश बिगाड़ेगी खेल!, जानिए आज पल्लेकेले में कैसा रहेगा मौसम का हाल...
SL vs IND 3rd T20: भारत और श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को टी-20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम को 7 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया ने पहले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीत दर्ज की। तीसरे मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। इस मैच से पहले मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। चलिए जानते हैं मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट....
आज बारिश बिगाड़ेगी खेल!
टीम इंडिया के क्लीन स्वीप अभियान में बारिश खेल बिगाड़ सकती है। इससे पहले दूसरे टी-20 मैच में भी बारिश की खलल देखने को मिली थी। मंगलवार को तीसरे टी-20 में भी परिस्थिति कुछ वैसी ही रहने वाली है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच में बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है। जबकि मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना 97 प्रतिशत बताई जा रही है। जबकि मैच के दौरान तेज़ हवाएं चल सकती है। ऐसे में अगर बारिश का सिलसिला जारी रहा तो आज मैच रद्द भी हो सकता है।
पल्लेकेले स्टेडियम की पिच रिपोर्ट:
इस मैदान पर टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच यह लगातार तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में पहले दो मैचों के परिणाम और स्कोरकार्ड पर नज़र डाली जाए तो देखना को मिलता है कि आज के मैच में भी बड़ा स्कोर बन सकता है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाज़ों को काफी मिल सकती है। ऐसे में दोनों टीमें आज के मैच में एक-एक स्पिनर ज्यादा शामिल कर सकती है।
श्रीलंका करना चाहेगी वापसी:
पहले दो मैचों में मिली हार के बाद श्रीलंका की टीम तीसरे मैच में वापसी की उम्मीद से मैदान में उतरेगी। इस सीरीज में श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों ने पहले दोनों मैचों में निराश किया है। पहले बार टीम की कमान संभल रहे चरिथ अस्लांका के ऊपर इस मैच में काफी दबाव रह सकता है। अगर भारत इस मैच में जीतने में कामयाब रही तो श्रीलंका का सीरीज में सूपड़ा साफ़ हो जाएगा।
.