राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IND vs SL 2nd ODI: रोहित शर्मा के निशाने पर होगा आज ये बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ 2 रन पीछे

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (IND vs SL 2nd ODI) भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे कोलंबो में...
08:52 AM Aug 04, 2024 IST | Surya Soni

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (IND vs SL 2nd ODI) भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे कोलंबो में शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बाद इतिहास रचने का बड़ा मौका होगा। आज होने वाले मैच में रोहित शर्मा 2 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे। चलिए जानते हैं हिटमैन आज श्रीलंका के खिलाफ कौनसा बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं...

रिकॉर्ड से सिर्फ 2 रन पीछे:

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए फैंस को खुश किया। अब दूसरे मैच में भी रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद लगी हुई है। वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अब तक 263 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने करीब 50 की औसत से कुल 10767 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए वो वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टॉप-5 में शुमार है। आज के मैच में रोहित शर्मा 2 रन बनाने के साथ ही इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आ जाएंगे।

राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड खतरे में:

टीम इंडिया के लिए वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ फिलहाल चौथे स्थान पर बरक़रार हैं। लेकिन अब उनका ये स्थान ज्यादा समय नहीं रहने वाला है। राहुल द्रविड़ ने वनडे क्रिकेट में 340 मैच खेलते हुए 39.15 की औसत से 10768 रन बनाए थे। रोहित शर्मा उनके इस रिकॉर्ड से सिर्फ एक रन दूर हैं। रोहित शर्मा 2 रन बनाने के साथ ही राहुल द्रविड़ को पछाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ जाएंगे।

वनडे में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय:

1. सचिन तेंदुलकर: 18426 रन
2. विराट कोहली: 13872 रन
3. सौरव गांगुली: 11221 रन
4. राहुल द्रविड़: 10768 रन
5 . रोहित शर्मा: 10767 रन

यह भी पढें: IND vs SL ODI Series: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज भारत के लिए इसलिए काफी अहम..? जानिए

Tags :
cricket hindi newsCricket NewsIND vs SLIND vs SL 2nd ODIind vs sl 2nd odi live scoreIndiamost runs in ODIrahul dravidrohit sharmaSri LankaSri Lanka vs Indiaभारतराहुल द्रविड़रोहित शर्मावनडे में सबसे ज्‍यादा रनश्रीलंका
Next Article