• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे रोहित-विराट, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IND vs SL 1st ODI: टी-20 क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नज़र आएंगे। ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज (IND vs SL 1st ODI) में टीम...
featured-img

IND vs SL 1st ODI: टी-20 क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नज़र आएंगे। ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज (IND vs SL 1st ODI) में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। जबकि मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली के ऊपर बल्लेबाज़ी का सारा दारोमदार होगा। यहां टीम इंडिया अपने चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत में लग जाएगी। चलिए जानते हैं आज होने वाले पहले मुकाबले से जुड़ी संभावित प्लेइंग इलेवन की जानकारी...

मैदान पर उतरेंगे रोहित-विराट:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्वकप फाइनल के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में इस जोड़ी को क्रिकेट फैंस काफी समय बाद मैदान पर एक साथ खेलता देखेंगे। विराट और रोहित ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब वो सिर्फ वनडे और टेस्ट मैचों में ही भारत के लिए खेलते दिखाई देंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी श्रीलंका का सूपड़ा साफ़ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

ऋषभ पंत और केएल राहुल पर फैसला:

इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान और कोच के सामने ऋषभ पंत और केएल राहुल में से एक को चुनना मुश्किल भरा रहेगा। क्योंकि फिलहाल दोनों ही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं। टीम के नए कोच गौतम गंभीर की ऋषभ पंत ही पहली पसंद रहेगी। लेकिन केएल राहुल को अनदेखा करना भी टीम मैनेजमेंट के लिए आसान काम नहीं होगा। क्योंकि केएल राहुल भी कई दफा भारत को अपनी बल्लेबाज़ी से मैच जितवा चुके हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल या पंत(विकेटकीपर), रियान पराग, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, कमिंडु मेंडिस, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा और असिथा फर्नांडो।

ये भी पढ़ें: IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो