SA vs IND: तीसरे टी-20 में भारत की दमदार वापसी, अफ्रीका को 11 रनों से हराया
SA vs IND: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह निर्णायक मुकाबला (SA vs IND) सेंचुरियन के मैदान पर खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने उम्दा बल्लेबाज़ी करते हुए शतक ठोका।
तीसरे टी-20 भारत की दमदार वापसी:
बता दें दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ी बिल्कुल नाकाम रही थी। लेकिन तीसरे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने दमदार वापसी करते हुए स्कोर को 219 रनों तक पहुंचा दिया। इसके जवाब में अफ्रीका की टीम के लगातार अंतराल में विकेट गिरने के चलते यह मुकाबला मेजबान टीम 11 रनों से हार गई। आखिरी ओवर में अफ्रीका को जीत के लिए 25 रनों की दरकरार थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने 13 रन देकर मैच भारत की झोली में डाला।
अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने किया धमाका:
इस मैच में टीम इंडिया का पहला विकेट संजू सैमसन के रूप में गिर गया। संजू सैमसन एक बार फिर खाता नहीं खोल पाए थे। लेकिन उसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने को मिली। जहां इस मुकाबले में तिलक ने 56 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली, इसमें उनके बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के निकले। जबकि अभिषेक ने भी ताबड़तोड़ अंदाज़ में 50 रनों का योगदान दिया।
मार्को यानसन का तूफानी अर्धशतक:
इस मैच में अफ्रीका की टीम के लगातार विकेट गिरने के चलते उसे हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन मार्को यानसन ने बनाए। मार्के यानसन ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 54 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ख़राब फॉर्म से जूझ रहे क्लासेन ने भी 41 रनों की पारी खेली। लेकिन अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 3 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें: SL vs NZ: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को पांच रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी
.