IND vs SA 2nd T20: साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया, ट्रिस्टन स्टब्स जीत के हीरो
IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट (IND vs SA 2nd T20) से रोमांचक जीत दर्ज की। भारतीय बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन के बावजूद वरुण चक्रवर्ती की करिश्माई स्पिन गेंदबाज़ी से मैच में जोरदार टक्कर देखने को मिली। लेकिन आखिर तक क्रीज पर टिके रहे ट्रिस्टन स्टब्स ने मैच भारत से छीन लिया।
अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया:
इस मैच में टॉस महत्वपूर्ण साबित हुआ। अफ्रीका ने पहले भारत को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था। भारतीय टीम अपने 20 ओवर में सिर्फ 124 रन ही बना पाई। पहले मैच के शतकवीर संजू सैमसन इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। भारत के 125 रनों के लक्ष्य को हासिल करते समय अफ्रीका के पसीने छूट गए। वरुण चक्रवर्ती की गेंद अफ्रीका के बल्लेबाज़ों को समझ नहीं आ रही थी। लेकिन उनके ओवर पूरे होने के बाद तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ स्टब्स-कोएत्जी की जोड़ी ने तेज़ी से रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया।
ट्रिस्टन स्टब्स जीत के हीरो:
गकेबेहरा के लोकल हीरो ट्रिस्टन स्टब्स ने अफ्रीका की टीम को जीत दिलाई। एक समय अफ्रीका ने 86 रनों के स्कोर पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे। लेकिन दूसरी तरफ क्रीज पर टिके ट्रिस्टन स्टब्स ने कोएत्जी के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत के पार पहुंचा दिया। इस मैच में ट्रिस्टन स्टब्स 41 गेंदों पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने जेराल्ड कोएत्जी के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 20 गेंदों पर 42 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम को जीत के पार पहुंचा दिया।
वरुण चक्रवर्ती ने चटकाए पांच विकेट:
अफ्रीका के सामने इस मैच में जीत के लिए सिर्फ 124 रनों का लक्ष्य था। लेकिन वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के आगे अफ़्रीकी बल्लेबाज़ ज्यादा देर टिक नहीं पाए। वरुण ने अपने स्पेल में 17 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। सीरीज का पहला टी-20 भारत ने 61 रन से जीता था। अब दूसरे मैच में जीत के साथ अफ्रीका की टीम सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
ये भी पढ़ें: SL vs NZ 1st T20: श्रीलंका की पहले टी-20 में रोमांचक जीत, न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया
.