भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी-20 मैच आज, जानें मैच से जुड़ी सभी जानकारियां
IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी आज को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच गकेबेहरा (IND vs SA 2nd T20) के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। अब टीम इंडिया आज के मैच में जीतकर अपनी बढ़त को 2-0 करना चाहेगी। जबकि अफ्रीका की टीम की नज़र इस सीरीज में वापसी की होगी।
कब और कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैच की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट आप टीवी चैनल स्पोर्ट्स18 पर देख सकते हैं। जबकि जियो सिनेमा ऐप के जरिए आप दूसरा टी20 मैच मोबाइल पर लाइव देख सकते हैं।
मैच में बारिश की संभावना..?
इंडिया और अफ्रीका के बीच इस मैच को लेकर फैंस मौसम रिपोर्ट का भी इंतज़ार कर रहे हैं। तो आपको बता दें मौसम रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई हैं। हालांकि मैच के दौरान मौसम काफी ठंडा रहेगा। अगर तापमान की बात करें तो करीब 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
संजू फिर करेंगे बड़ा धमाका:
टीम इंडिया इस मैच में एक बार फिर जीत के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया को इस मैच में जीत दर्ज करनी हैं तो एक बार फिर संजू सैमसन जैसी पारी किसी बल्लेबाज़ को खेलनी होगी। अफ्रीका के लिए संजू सैमसन एक बार फिर बड़ा खतरा साबित होंगे। उन्होंने पिछले दो टी-20 मैचों में शतक लगाकर तहलका मचा दिया है।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी
.