• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के कप्तान ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, कहा- हमें कोई डर नहीं है

IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड की टीम अगले हफ्ते से भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। अगले एक-दो दिन में कीवी खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) के लिए भारत पहुंच जाएंगे। लेकिन इसी बीच कीवी टीम...
featured-img

IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड की टीम अगले हफ्ते से भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। अगले एक-दो दिन में कीवी खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) के लिए भारत पहुंच जाएंगे। लेकिन इसी बीच कीवी टीम के नए कप्तान टॉम लाथम ने भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज से पहले चेतवानी दी है। बता दें न्यूज़ीलैंड के नए कप्तान ने भारत दौरे से पहले अपने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। टॉम लाथम ने टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों को चुनौती दी है।

हमें कोई डर नहीं है: टॉम लाथम

पिछले कई सालों से किसी भी टीम के लिए भारत में टेस्ट मैच जीत पाना बेहद मुश्किल दिखाई देता है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करना किसी सपने से कम नहीं है। क्योंकि भारतीय टीम अपनी धरती पर पिछले कई सालों से टेस्ट सीरीज में अजेय रही है। ऐसे में भारत दौरे से पहले कीवी टीम के कप्तान ने टॉम लाथम ने कहा कि ''भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में हमें कोई डर नहीं है। हम आक्रामक रूप से खेलेंगे।''

भारत को उनके घर में चुनौती देंगे: लाथम

इस टेस्ट सीरीज से पहले टॉम लाथम ने कहा कि ''न्यूजीलैंड की टीम भारत को उनके घर में चुनौती देगी। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना अच्छी चुनौती है। हम इस टेस्ट सीरीज में बिना डर के खेलेंगे और उन्हें हराने की कोशिश करेंगे। अगर हम ऐसा कर पातें हैं तो हम अपने आप को ही मौका देंगे।" अब टॉम लाथम ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को चुनौती दी है। ऐसे में इस टेस्ट सीरीज के परिणाम पर खेल प्रेमियों की नज़र बनी रहेगी।

न्यूजीलैंड टीम के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 16 से 20 अक्टूबर, बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट: 24 से 28 अक्टूबर, पुणे
तीसरा टेस्ट: 1 से 5 नवंबर, मुंबई

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की टेस्ट में फिर शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में पारी और 47 रन से दी शिकस्त

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो