• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, युवा बल्लेबाज़ चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर!

IND vs NZ: भारतीय टीम आज से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने एक नए टेस्ट अभियान को शुरू करेगी। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (IND vs NZ) में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है।...
featured-img

IND vs NZ: भारतीय टीम आज से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने एक नए टेस्ट अभियान को शुरू करेगी। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (IND vs NZ) में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल गर्दन और कंधे के दर्द से जूझ रहे हैं। इसके चलते वो पहले टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं।

चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर!

बता दें टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल भी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। वो टीम इंडिया में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं। लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक गिल गर्दन और कंधे के दर्द से जूझ रहे हैं। हालांकि उनके खेलने को लेकर फैसला मैच से कुछ ही देर पहले लिया जा सकता है। टॉस के बाद गिल को लेकर स्थिति साफ़ होगी। हाल ही में टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर 2-0 से टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की। उसमें भी गिल की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली थी।

सरफराज खान को मिलेगी जगह:

शुभमन गिल अगर इस मैच में नहीं खेल पाते है तो उनकी जगह सरफराज खान को शामिल किया जा सकता है। घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सरफ़राज़ खान नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए उतर सकते हैं। उनके प्लेइंग 11 में शामिल करने के काफी चांस नज़र आ रहे हैं। सरफराज खान ने दलीप ट्रॉफी में मुंबई के लिए शानदार दोहरा शतक लगाया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट सरफ़राज़ को खिलाने का विचार कर सकता है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल/सरफराज खान, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज से पहला टेस्ट, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो