राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बेंगलुरु टेस्ट में ऋषभ पंत ने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया, किया ये बड़ा कारनामा...

IND vs NZ Rishabh Pant: बेंगलुरु टेस्ट का चौथे दिन का खेल फिलहाल बारिश के कारण रुक दिया गया है। काफी देर से हो रही बारिश के चलते अभी मैच शुरू होने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं।...
01:09 PM Oct 19, 2024 IST | Surya Soni

IND vs NZ Rishabh Pant: बेंगलुरु टेस्ट का चौथे दिन का खेल फिलहाल बारिश के कारण रुक दिया गया है। काफी देर से हो रही बारिश के चलते अभी मैच शुरू होने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस मैच में टीम इंडिया पर जो हार का खतरा मंडरा रहा था वैसा कुछ होता अब दिखाई नहीं दे रहा है। टीम इंडिया अब टेस्ट मैच में उस मोड़ पर आ गई जहां से टेस्ट ड्रॉ और जीत की प्लानिंग की जा सकती है। भारतीय टीम की दमदार वापसी में सरफ़राज़ खान के साथ ऋषभ पंत (IND vs NZ Rishabh Pant) का भी बड़ा योगदान है। इस पारी में पंत ने कीवी गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई कर दी।

पंत ने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया:

इस पारी में ऋषभ पंत अभी 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में पंत ने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। कपिल देव के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 61 छक्के दर्ज हैं। वहीं पंत के नाम अब तक 62 छक्के दर्ज हो चुके हैं। जिस अंदाज़ में पंत बल्लेबाज़ी करते है, आने वाले दिनों में वो सिक्स लगाने के मामले में एक नम्बर बल्लेबाज़ भी बन सकते हैं।

सरफ़राज़ और पंत की शतकीय साझेदारी:

इस मैच में टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गई थी। जिसके जवाब में कीवी टीम ने पहली पारी में 402 रनों का स्कोर बनाया जिसमें रचिन रवींद्र के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली। लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए चौथे दिन पहले सत्र में सरफ़राज़ और पंत की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। बारिश के कारण मैच रोके जाने तक सरफ़राज़ खान ने 125 रन और पंत ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली। फिलहाल बेंगलुरु टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़:

1. वीरेंद्र सहवाग - 90
2. रोहित शर्मा - 88
3. एमएस धोनी - 78
4. सचिन तेंदुलकर - 69
5. रवींद्र जडेजा - 66
6. ऋषभ पंत - 62

ये भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड की सेमीफाइनल में रोमांचक जीत, विंडीज को आठ रनों से हराया

Tags :
Bengaluru TestIND vs NZ Rishabh PantIND vs NZ Test Matchindia vs new ZealandMost Sixes For India In TestRishabh PantRishabh Pant Career
Next Article