• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IND vs NZ: कीवी टीम को लगा तगड़ा झटका! दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए केन विलियमसन

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच गुरूवार से टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे (IND vs NZ 2nd Test) में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर एक बड़ी...
featured-img

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच गुरूवार से टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे (IND vs NZ 2nd Test) में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मेहमान टीम को इस मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन पुणे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। वो चोट से पूरी तरह ठीक नहीं होने चलते इस टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए केन विलियमसन:

न्यूज़ीलैंड की टीम भारत के इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलेगी। इसका पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा चुका है। इस सीरीज के लिए कीवी टीम में चोटिल केन विलियमसन को शामिल किया गया था। क्रिकेट न्यूज़ीलैंड को उम्मीद थी कि विलियमसन पुणे टेस्ट से पहले चोट से पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। लेकिन अब मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक केन विलियमसन अभी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए। ऐसे में उन्हें पुणे टेस्ट से भी बाहर रखा गया है।

तीसरे टेस्ट मैच में होंगे टीम का हिस्सा..?

बता दें अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि केन विलियमसन तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा होंगे। अगर उनकी चोट ठीक नहीं होती है तो वो अगले दो-तीन दिन में वतन वापस लौट सकते हैं। केन विलियमसन को श्रीलंका दौरे के दौरान ग्रोइन में दिक्कत का सामना करना पड़ा था, जिससे वह अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। अब तीसरे टेस्ट मैच को लेकर भी उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो