राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IND vs NZ: पंत-गिल के बाद सुंदर ने दिखाया बल्ले से कमाल, पहली पारी में भारत को मिली 28 रनों की बढ़त

IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी (IND vs NZ) के आधार पर 28 रनों की मामूली बढ़त बनाई। न्यूज़ीलैंड...
01:59 PM Nov 02, 2024 IST | Surya Soni
featuredImage featuredImage

IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी (IND vs NZ) के आधार पर 28 रनों की मामूली बढ़त बनाई। न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई थी। उसके जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 263 रनों तक पहुंची। मुंबई के वानखेड़े की ये पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार नज़र आ रही है। सिर्फ डेढ़ दिन के भीतर इस टेस्ट मैच में अब तक दो पारियों का खेल हो चुका है।

टीम इंडिया की पहली पारी में बने 263 रन:

बता दें मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 263 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 28 रन की बढ़त मिली। इस पारी में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 146 गेंदों पर 90 रन बनाए। जबकि ऋषभ पंत ने भी 59 गेंदों पर 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं वाशिंगटन सुंदर इस पारी में 38 रन बनाकर नाबाद रहे। अब टीम इंडिया के गेंदबाज़ों को दूसरी पारी में कीवी टीम को जल्द से जल्द निपटाना होगा।

एजाज पटेल ने 5 विकेट झटके:

इस पूरी सीरीज में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। मुंबई टेस्ट मैच में भी कीवी टीम के गेंदबाज़ों ने भारत को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। भारतीय टीम की पहली पारी सिर्फ 263 रनों पर सिमट गई। कीवी टीम के लिए एजाज पटेल ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। जबकि ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी और मैट हेनरी को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी

Tags :
IND vs NZInd vs Nz 3rd TestInd vs Nz 3rd Test LIVEInd vs Nz Liveind vs nz live scoreindia vs new ZealandIndia vs New Zealand 3rd Test Live ScoreLive Cricket Score