राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज से पहले कोच गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहीं ये बात...

IND vs NZ: न्‍यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आ पहुंची है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) की शुरुआत 16 अक्‍टूबर से हो रही है। इस टेस्ट सीरीज को लेकर...
07:03 PM Oct 14, 2024 IST | Surya Soni

IND vs NZ: न्‍यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आ पहुंची है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) की शुरुआत 16 अक्‍टूबर से हो रही है। इस टेस्ट सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने हाल ही में भारतीय टीम का एलान किया था। अब जब पहले टेस्ट की शुरुआत में महज दो दिन शेष बचे हैं तो हेड कोच गौतम गंभीर का बड़ा बयान सामने आया है। सोमवार को गंभीर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए।

गौतम गंभीर का बड़ा बयान:

हल ही में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर भेजा है। अब भारतीय दौरे कीवी टीम पहुंची है। न्यूज़ीलैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया के सामने कीवी टीम कुछ चुनौती पेश कर सकती है। लेकिन टीम के कोच गंभीर ने अपने खिलाड़ियों को जमकर तारीफ़ की। गंभीर ने कहा कि ''मुझे भारतीय टीम पर गर्व है। इस टीम के पूरे लाइनअप में कई टैलेंटेड खिलाड़ी हैं।

दो दिन बल्लेबाज़ी करने की भी स्किल हैं: गंभीर

बता दें कानपुर टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने टी20 अंदाज में बल्‍लेबाजी की थी। जिसके चलते मैच का परिणाम निकल पाया था। अब इसको लेकर कोच गंभीर ने कहा कि ''हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो एक दिन में 400 रन बना सके और टेस्ट मैच बचाने के लिए 2 दिन तक बल्लेबाजी भी कर सके। यही वह ग्रोथ है जिसकी हम तलाश कर रहे हैं।''

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम:

पहला टेस्ट- 16-20 अक्टूबर, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट- 24-28 अक्टूबर, एमसीए स्टेडियम, पुणे
तीसरा टेस्ट- 1-5 नवंबर, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

ये ही पढ़ें: टीम इंडिया ने बांग्लादेश का टी-20 सीरीज में किया सूपड़ा साफ़, हैदराबाद में 133 रनों से जीता मुकाबला

Tags :
gautam gambhirGautam Gambhir press conferenceIND vs NZIND vs NZ 1st Testindia vs new ZealandIndia vs New Zealand 1st Testvirat kohli
Next Article