• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरू टेस्ट में देरी से होगा टॉस, सुबह से लगातार जारी बारिश

IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज से बेंगलुरू टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन फिलहाल टॉस में देरी होगी। बता दें मौसम विभाग ने इस टेस्ट के पहले दिन (IND vs NZ 1st...
featured-img

IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज से बेंगलुरू टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन फिलहाल टॉस में देरी होगी। बता दें मौसम विभाग ने इस टेस्ट के पहले दिन (IND vs NZ 1st Test) भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। फिलहाल यह भविष्यवाणी बिल्कुल सही साबित हो रही है। बेंगलुरू सुबह से लगातार जारी बारिश के चलते अब टॉस में देरी हुई है। अभी भी वहां बारिश हो रही है। ऐसे में पहले सेशन का खेला बारिश के चलते प्रभावित हो गया है।

बारिश रुकने के बाद शुरू होगा मैच:

बेंगलुरू टेस्ट में फिलहाल टॉस का समय हो गया है। लेकिन पिछले कई घंटों से तेज़ बारिश के चलते टॉस नहीं हो पाया है। ऐसे में अभी बारिश के रुकने का इंतज़ार करना होगा। बता दें बारिश के रुकने के बाद भी एक-दो घंटों के लिए मैच शुरू नहीं होने की संभावना बनी हुई है। क्योंकि मैदान पर चारों तरफ पानी भरा हुआ है। उसको निकालने के लिए ग्राउंड्समैन को काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

धुल सकता है पहले सत्र का खेल:

बता दें बेंगलुरू में टेस्ट मैच के एक दिन पहले यानी मंगलवार को भारी बारिश हुई थी। जिसके कारण टीम इंडिया को अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ा था। बुधवार सुबह से ही बेंगलुरू में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में मैच समय पर शुरू नहीं हो पाएगा। इस टेस्ट मैच में लगातार बारिश का साया बना रहेगा। फिलहाल की स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि टेस्ट मैच के पहले सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ेगा।

पांचों दिन बारिश का साया:

बेंगलुरु टेस्ट में बारिश पहले तीन दिन देखने को मिल सकती है। टेस्ट मैच के तीनों दिन 60-70 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। बारिश के कारण पहले टेस्‍ट पर भी असर पड़ सकता है। इसके बाद भी दो दिन तक बारिश मैच में बीच में खलल दें सकती है। टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन बारिश की 70 से 90 प्रतिशत संभावना है। इसके बाद बारिश से कुछ राहत मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज से पहला टेस्ट, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो