IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट पर बारिश का साया, भारत का ट्रेनिंग सेशन हुआ कैंसिल
IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट (IND vs NZ 1st Test) बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच पर बारिश का साया बन गया है। टेस्ट मैच के एक दिन पहले आज टीम इंडिया ने बारिश के कारण अपना ट्रेनिंग सेशन कैंसिल कर दिया। फिलहाल दोनों टीमें बेंगलुरु के होटल में ठहरी हैं।
बेंगलुरु टेस्ट पर बारिश का साया:
बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के दौरान भी बारिश की भविष्यवाणी पहले ही मौसम विभाग ने कर दी थी। अब मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु टेस्ट पर पर बारिश का साया का बना हुआ है। टेस्ट मैच के एक दिन पहले यानी आज सुबह से भारी बारिश के कारण टीम इंडिया ने अपना ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया गया। अब टेस्ट मैच के पहले दिन भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
पहले 3 दिन बारिश के आसार:
बेंगलुरु टेस्ट में बारिश पहले तीन दिन देखने को मिल सकती है। टेस्ट मैच के तीनों दिन 60-70 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। बारिश के कारण पहले टेस्ट पर भी असर पड़ सकता है। इसके बाद भी दो दिन तक बारिश मैच में बीच में खलल दें सकती है। टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन बारिश की 70 से 90 प्रतिशत संभावना है। इसके बाद बारिश से कुछ राहत मिल सकती है।
भारत का ट्रेनिंग सेशन हुआ कैंसिल:
बता दें इस टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सोमवार को कई घंटों तक जमकर अभ्यास किया था। इसके बाद मंगलवार को भी भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन बारिश के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाया। सुबह से भारी बारिश के कारण टीम इंडिया ने अपना ट्रेनिंग सेशन रद्द करना पड़ा।
ये ही पढ़ें: टीम इंडिया ने बांग्लादेश का टी-20 सीरीज में किया सूपड़ा साफ़, हैदराबाद में 133 रनों से जीता मुकाबला