IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच, जानें मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां...
IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार (16 अक्टूबर) से शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों (IND vs NZ 1st Test) के बीच यह टेस्ट मुकाबला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को लेकर दोनों टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है। चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां...
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
बता दें इन दोनों टीमों के जब भी टेस्ट मैच खेला जाता है तो जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। अगर बात करें भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों के बीच कुल 62 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत ने 22 टेस्ट में जीत हासिल की जबकि न्यूजीलैंड ने 13 मैचों मुकाबला अपने नाम किया है। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
मौसम का हाल:
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु टेस्ट पर पर बारिश का साया का बना हुआ है। टेस्ट मैच के एक दिन पहले भारी बारिश के कारण टीम इंडिया ने अपना ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया गया। अब टेस्ट मैच के पहले दिन भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। टेस्ट मैच के तीनों दिन 60-70 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। बारिश के कारण पहले टेस्ट पर भी असर पड़ सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंडः टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओ राउरकी।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट पर बारिश का साया, भारत का ट्रेनिंग सेशन हुआ कैंसिल