राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज़ों रहेगी अग्निपरीक्षा, कीवी टीम का पलड़ा मजबूत

IND vs NZ 1st Test Day 3: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के कारण धूल गया। लेकिन दूसरे दिन...
09:32 AM Oct 18, 2024 IST | Surya Soni

IND vs NZ 1st Test Day 3: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के कारण धूल गया। लेकिन दूसरे दिन (IND vs NZ 1st Test Day 3) का खेल पूरी तरह से कीवी टीम के नाम रहा। पहले मेहमान टीम के गेंदबाज़ों ने कहर बरपाते हुए टीम इंडिया को सिर्फ 46 रनों पर ढेर कर दिया। उसके बाद उनके बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिन का खेल समाप्ति तक तीन विकेट पर 180 रन बना लिए।

इंडिया के गेंदबाज़ों रहेगी अग्निपरीक्षा:

टीम इंडिया के गेंदबाज़ों को टेस्ट के तीसरे दिन दमखम दिखाना होगा। भारतीय गेंदबाज़ों की बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन अग्निपरीक्षा रहेगी। इस समय न्यूज़ीलैंड ने 134 रनों की बढ़त बना ली है। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का लक्ष्य होगा कि कीवी बल्लेबाज़ों को तीसरे दिन जल्द से जल्द निपटा देवें। अगर न्यूज़ीलैंड की टीम इस मैच में 200 रनों से ज्यादा की बढ़त बनाने में कामयाब होती है तो फिर भारत के लिए मैच जीतना काफी मुश्किल हो जाएगा।

टीम इंडिया की पहली पारी में ख़राब बल्लेबाज़ी:

इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक फैसला भारतीय बल्लेबाज़ों पर भारी पड़ गया। दो-तीन दिन से बारिश के बाद कवर पिच पर टॉस जीतकर उनका बल्लेबाज़ी का फैसला गलत साबित हुआ। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। पूरी टीम सिर्फ 46 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। यह भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया का यह अब तक का सबसे कम स्कोर हो गया।

कीवी टीम का पलड़ा मजबूत:

इस टेस्ट मैच में फिलहाल ड्राइवर सीट पर न्यूज़ीलैंड की टीम बैठी हुई है। कीवी टीम का टारगेट पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा बढ़त का रहेगा। उसके बाद उनके तेज़ गेंदबाज़ एक बारे फिर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार बैठे हैं। अब भारतीय बल्लेबाज़ों को दूसरी पारी में करिश्माई बल्लेबाज़ी करनी होगी। वरना फिर बारिश ही टेस्ट को बचा सकती है।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट पर बारिश का साया, भारत का ट्रेनिंग सेशन हुआ कैंसिल

Tags :
BengaluruBengaluru weathercricket live scoreIND vs NZIND vs NZ 1st Test Day 3IND vs NZ 1st Test Day 3 liveIND vs NZ 1st Test Day 3 live scoreIND vs NZ 1st Test Day 3 updatesInd vs NZ live scvoreindia vs new ZealandM Chinnaswamy Stadium
Next Article