• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IND vs NZ 1st Day 4 Live: बारिश की वजह से खेल रोका गया, सरफ़राज़ और पंत की शानदार बल्लेबाजी...

IND vs NZ 1st Day 4 Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट के चौथे दिन (IND vs NZ 1st Day 4 Live) पहले सत्र का...
featured-img

IND vs NZ 1st Day 4 Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट के चौथे दिन (IND vs NZ 1st Day 4 Live) पहले सत्र का खेल पूरी तरह टीम इंडिया के नाम रहा है। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए हैं, जिसमें अभी भी न्यूजीलैंड के पास 12 रनों की बढ़त हासिल है। फिलहाल बारिश के कारण इस मैच का खेल रोक दिया गया है। अगले दो-तीन घंटे मैच शुरू होने की को उम्मीद नज़र नहीं आ रही है।

सरफ़राज़ और पंत की शानदार बल्लेबाजी...

इस मैच में टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर देर हो गई थी। जिसके जवाब में कीवी टीम ने पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 402 रनों का स्कोर बनाया जिसमें रचिन रवींद्र के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली। लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए चौथे दिन पहले सत्र में सरफ़राज़ और पंत की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। बारिश के कारण मैच रोके जाने तक सरफ़राज़ खान ने 125 रन और पंत ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली।

सरफ़राज़ खान ने ठोका टेस्ट का पहला शतक:

बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में सरफ़राज़ खान ने दमदार शतक लगा दिया। मुश्किल हालात बल्लेबाजी करते हुए सरफ़राज़ खान ने 109 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इस शतकीय पारी में उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के भी जड़े हैं। यह सरफ़राज़ खान के करियर का चौथा टेस्ट मुकाबला है। फिलहाल उनके ऊपर टीम इंडिया को बेंगलुरु टेस्ट से मुश्किल हालात से बाहर निकालने का रहेगा। सरफ़राज़ ने विराट कोहली के साथ मिलकर शतकीय साझेदरी निभाई थी।

पंत की तूफानी पारी:

इस मैच में टीम इंडिया के लिए सरफ़राज़ के साथ ऋषभ पंत संकटमोचक खिलाड़ी बने हुए हैं। घुटने में चोट के बावजूद पंत बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जमा लिया है। पंत इस समय 56 गेंदों पर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से 53 रन बना चुके हैं। पंत और सरफ़राज़ के बीच अब तक 113 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड की सेमीफाइनल में रोमांचक जीत, विंडीज को आठ रनों से हराया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो