राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IND vs GER Semi Final: भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल आज, 44 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका

IND vs GER Semi Final: पेरिस ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए बेहद ख़ास रहेगा। हॉकी में भारतीय टीम के पास फाइनल में पहुंचने का खास मौका होगा। पेरिस ओलंपिक (IND vs GER Semi Final) में मंगलवार यानी...
08:30 AM Aug 06, 2024 IST | Surya Soni
featuredImage featuredImage

IND vs GER Semi Final: पेरिस ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए बेहद ख़ास रहेगा। हॉकी में भारतीय टीम के पास फाइनल में पहुंचने का खास मौका होगा। पेरिस ओलंपिक (IND vs GER Semi Final) में मंगलवार यानी आज हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसमें भारत की जर्मनी से भिड़ंत होगी। ओलंपिक 2024 में भारत का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। बता दें भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

44 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका:

भारतीय हॉकी टीम के पास मंगलवार को 44 साल बाद इतिहास दोहराने का शानदार मौका होगा। इससे पहले भारत ने 1980 के ओलंपिक में हॉकी के फाइनल में जगह बनाई थी। अगर भारत आज जीतने में कामयाब हुई तो फिर गोल्ड मेडल के लिए उम्मीद जग जाएगी। भारत ने ओलंपिक फाइनल में आखिरी बार साल 1980 में मॉस्को में जगह बनाई थी। वो भारतीय हॉकी टीम का आखिरी गोल्ड मेडल था। उसके बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन गिरता गया। कुछ साल तो भारत ओलंपिक में जगह भी नहीं बना पाई।

जर्मनी से आसान नहीं जीत:

भारतीय हॉकी टीम के लिए आज का मैच इतना आसान नहीं है। क्योंकि सेमीफाइनल में भारत के सामने जर्मनी की टीम होगी, जो मौजूद वर्ल्ड चैंपियन है। लेकिन क्वार्टर फाइनल में जिस अंदाज़ में भारतीय टीम ने ब्रिटेन को मात दी, उससे खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। हालांकि इस मैच में अमित रोहिदास जैसे सीनियर खिलाड़ी का ना होना भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए भारत और जर्मनी आमने-सामने हुए थे।

सेमीफाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट?

भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मैच छह अगस्त यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह सेमीफाइनल मैच भारतीय समय अनुसार रात 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस बड़े मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर देखा जा सकता है। डीडी स्पोर्ट्स पर हॉकी टीम को लाइव देखने का मौका मिलेगा। पेरिस ओलंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर मुफ्त में हो रही है।

ये भी पढ़ें: Amit Rohidas Ban: भारतीय हॉकी टीम को लगा तगड़ा झटका, अमित रोहिदास पर लगा एक मैच का बैन

Tags :
2024 paris olympicsHockey Olympics Semifinalhockey Paris Olympics 2024 semifinals live streaming in IndiaIND vs GER Semi FinalIND vs GER Semi Final hindi newsIND vs GER Semi Final live updatesIndia Hockey SemifinalIndia Hockey Semifinal DateIndia Hockey Semifinal Live StreamingIndia Hockey Semifinal OpponentIndia Hockey Semifinal Start TimeIndia Hockey Semifinal VenueIndia Mens Hockey TeamIndia vs Germany