राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का एलान, मिराज को मिली जगह

IND vs BAN T20 Series: टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के बांग्लादेश की टीम का एलान हो गया। रविवार देर रात बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम (IND vs BAN T20 Series) की घोषणा कर दी। इस...
08:10 AM Sep 30, 2024 IST | Surya Soni

IND vs BAN T20 Series: टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के बांग्लादेश की टीम का एलान हो गया। रविवार देर रात बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम (IND vs BAN T20 Series) की घोषणा कर दी। इस टीम में ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज की वापसी हुई है। उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी। लेकिन अब करीब एक साल के बाद वो फिर से टीम में जगह बनाने में कामयाब हो गए। उन्हें शाकिब अल हसन के स्थान पर टीम में चुना गया है।

नजमुल हुसैन शांतो को टीम की कमान:

टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश की टी-20 टीम की कमान नजमुल हुसैन शांतो को सौंपी गई है। उनके अलावा टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ लिट्टन दास को भी जगह मिली है। बाकि बांग्लादेश की टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार रहेगी। कई खिलाड़ी तो पहली बार भारतीय सरजमीं पर खेलते नज़र आएंगे। टी-20 टीम में बांए हाथ के तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्माल की भी वापसी हुई है। परवेज होसैन इमोन और रकीबुल हसन जैसे युवा खिलाड़ियों की टीम में फिर से वापसी हुई है।

बांग्लादेश की टी-20 टीम:

नजमुल होसैन शांतो (कप्तान), लिट्टन दास, मेहिदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, तंजीद हसन, परवेज होसैन इमोन, तॉहीद हृदॉय, जाकेर अली, महेदी हसन, रिशाद होसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन और मेहमुदुल्लाह।

टी-20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम:

पहला टी-20 - 6 अक्टूबर, ग्वालियर
दूसरा टी-20 - 9 अक्टूबर, नई दिल्ली
तीसरा टी-20 - 12 अक्टूबर, हैदराबाद

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, इस सुपरफास्ट बॉलर को मिली जगह

Tags :
bangladesh t20 squad announcedindia vs bangladesh t20 seriesmaehidy hasan mirazShakib Al Hasanबांग्लादेश क्रिकेट टीम
Next Article