चेन्नई टेस्ट: भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट, ऋषभ पंत करेंगे 632 दिन बाद टेस्ट में वापसी
IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। करीब छह महीने बाद टीम इंडिया टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेगी। बांग्लादेश (IND vs BAN 1st Test) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। भारत के लिए इस मैच में अच्छा खबर है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 632 दिन बाद टेस्ट में वापसी करेंगे। बता दें सड़क हादसे में घायल होने के बाद आज पहली बार पंत टेस्ट मैच खेलेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था आखिरी टेस्ट:
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी पंत टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। एक भयानक सड़क हादसे के चलते वो काफी समय से क्रिकेट से दूर रहे। अब वो दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए बेताब है। बता दें पंत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 632 दिन पहले बांग्लादेश के खिलाफ ही साल 2022 में खेला था। इस टेस्ट मैच से पहले पंत ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया है।
बल्लेबाज के तौर पर पंत काफी खतरनाक: गंभीर
इस टेस्ट मैच से पहले माना जा रहा था कि युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को टीम में मौका मिल सकता है। लेकिन मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी बात कहीं थी। गंभीर ने कहा था कि ''सभी जानते हैं कि वह बल्लेबाज के तौर पर कितना खतरनाक हो सकता है और टेस्ट क्रिकेट में वह क्या कर सकता है। उसने दुनिया भर में हर जगह रन बनाए हैं।''
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें
.