राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में बारिश बनी बाधा, दूसरे दिन का खेला भी हुआ बाधित

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। कानपुर टेस्ट के पहले दो दिन मैच में बारिश की खलल देखने को मिली है। पहले दिन जहां इस...
12:43 PM Sep 28, 2024 IST | Surya Soni

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। कानपुर टेस्ट के पहले दो दिन मैच में बारिश की खलल देखने को मिली है। पहले दिन जहां इस मैच में सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया। वहीं दूसरे दिन पहले दो सेशन का खेल बारिश के चलते नहीं हो पाया। फिलहाल अभी तय नहीं हो पाया है कि दूसरे दिन (IND vs BAN) का खेल कब तक शुरू होगा...? बता दें भारत की नज़र इस मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप की थी, लेकिन फिलहाल दूसरे दिन का खेल भी बारिश के चलते शुरू नहीं हो पाया।

मैदान पर भरा काफी पानी:

बता दें इस टेस्ट मैच की शुरुआत में ही मौसम विभाग ने मैच के पहले ही बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग की रिपोर्ट सही साबित हुई। पहले दोनों दिनों बारिश मैच में बाधा बनी। पहले दिन जहां सिर्फ 35 ओवर का खेल हुआ। वहीं अभी दूसरे दिन खेल की शुरुआत भी नहीं हुई है। जबकि दो सेशन का समय पूरा होने वाला है। ऐसे में आज भी मैच में बारिश की खलल देखने को मिली। अभी भी मैदान पर काफी पानी भरा हुआ है। जिसको निकालने में घंटों का समय लग जाएगा।

ड्रॉ की तरफ बढ़ा टेस्ट मैच:

कानपुर टेस्ट मैच में पहले तो कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया था। टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। उसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने पहले टेस्ट के मुकाबले इस टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की। ऐसे में अब बाकी तीन दिनों में टेस्ट का निर्णय निकलना इतना आसान नहीं रहने वाला है। क्योंकि बांग्लादेश की टीम ने अब तक पहली पारी में 107 रन बना लिए हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद.

ये भी पढ़ें: कानपुर में होगा भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच से जुड़ी जानकारी

Tags :
2024 india vs bangladeshIND vs BAN 2nd Test LiveIND vs BAN Live Scoreindia vs bangladesh live scoreindia vs bangladesh live updatesindia vs bangladesh scoreindia vs bangladesh test matchlive india vs bangladeshlive score
Next Article