• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IND vs BAN: बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम का एलान, कानपुर में होगा ये मुकाबला

IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट मैच में 280 रनों से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए तीन बल्लेबाज़ों ने शतक जड़े। जबकि गेंदबाज़ी में अश्विन-बुमराह ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाया। अब...
featured-img

IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट मैच में 280 रनों से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए तीन बल्लेबाज़ों ने शतक जड़े। जबकि गेंदबाज़ी में अश्विन-बुमराह ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाया। अब बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट (IND vs BAN) मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच 27 सितंबर से शुरू होगा।

टीम में कोई बदलाव नहीं:

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बीसीसीआई ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया। दूसरे टेस्ट मैच में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिला है जो पहले टेस्ट के लिए चुने गए थे। इस टीम ऋषभ पंत के अलावा सरफराज खान और ध्रुव जुरेल भी विकेटकीपर की भूमिका में रहेंगे। लेकिन उनको अंतिम 11 में जगह मिलनी मुश्किल मानी जा रही है। एक्सपर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया कानपूर टेस्ट में बिना बदलाव के उतर सकती है।

पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया

चेन्नई टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया। भारत ने इस मैच में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का टारगेट रखा था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 234 रन पर सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट मैच को 280 रनों से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.

ये भी पढ़े: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे में हरा पहली बार वनडे सीरीज पर किया कब्जा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो