• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा टी-20 मुकाबला, जानें मैच प्रीव्यू और ख़ास जानकारी

IND vs BAN 3rd T20: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को खेल जाएगा। दोनों टीमों (IND vs BAN 3rd T20) के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम...
featured-img

IND vs BAN 3rd T20: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को खेल जाएगा। दोनों टीमों (IND vs BAN 3rd T20) के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए पहले दो मैचों में जीत दर्ज की। अब भारत की नज़र तीसरे मैचों जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप पर रहेगी। जबकि बांग्लादेश इस मैच में जीत के साथ पहली जीत की तलाश में रहेगी।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

इस टी-20 सीरीज में पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। भारत के सामने बांग्लादेश को दोनों ही मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बता करें तो भारतीय टीम ने 16 में से 15 मैचों में जीत दर्ज की हैं। जबकि बांग्लादेश की टीम सिर्फ एक बार टी-20 में भारत को हरा पाई है। ऐसे में तीसरे मैच में भी टीम इंडिया का पलड़ा काफी मजबूत नज़र आ रहा है।

कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट:

भारत और बांग्लादेश के बीच फिलहाल टी-20 सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। इस मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होगा और मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच इस टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क देखा जा सकता है। जबकि जियो सिनेमा एप पर आप इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

टी-20 सीरीज में भारतीय टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।

ये भी पढ़ें: Womens T20 World Cup: टीम इंडिया को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट...? जानें अंक तालिका का पूरा गणित...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो