राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IND vs BAN 3rd T20: हैदराबाद में खेला जाएगा तीसरा टी-20 मैच, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11

IND vs BAN 3rd T20: टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के बाद टी-20 सीरीज में भी बांग्लादेश को हरा दिया। फिलहाल टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। अब हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल...
03:43 PM Oct 11, 2024 IST | Surya Soni

IND vs BAN 3rd T20: टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के बाद टी-20 सीरीज में भी बांग्लादेश को हरा दिया। फिलहाल टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। अब हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 में टीम इंडिया की निगाहें जीत पर रहेगी। इस मैच (IND vs BAN 3rd T20) में जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में एक बार फिर बांग्लादेश का सफाया करना चाहेगी।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट:

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद मानी जाती है। इस पिच पर एक बार फिर चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। आईपीएल के दौरान इस मैदान पर एक मैच में 277 रनों का स्कोर बना था। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए कितनी फायदेमंद रह सकती है। वैसे यह पहली पारी में औसत स्कोर 140 रन है।

इस मैदान पर कभी नहीं हारा भारत:

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम भारत के लिए काफी लकी रहा है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने दो टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों में ही भारत को जीत मिली है। जबकि बांग्लादेश की टीम ने यहां कभी कोई मैच नहीं खेला है। इस मैदान पर कुल 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिसमें पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम को तीन बार जीत मिली है और पहले बल्लेबाज़ी वाली टीम को दो बार जीत हासिल हुई है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

भारत: अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और हर्षित राणा.

बांग्लादेश: परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।

ये भी पढ़ें: Womens T20 World Cup: टीम इंडिया को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट...? जानें अंक तालिका का पूरा गणित...

Tags :
Cricket NewsIND vs BANind vs ban 3rd t20 possible playing xiind vs ban 3rd t20 squadIND vs BAN LiveIND vs BAN T20IND vs BAN T20 Seriesind vs bangladeshIndia vs BangladeshNitish Reddy
Next Article