IND vs BAN: बांग्लादेश की पहली पारी 233 पर ढेर, मोमिनुल हक ने जड़ा शतक
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट के चौथे दिन मौसम साफ़ हुआ। दूसरे टेस्ट के दो दिन बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। लेकिन चौथे दिन भारतीय गेंदबाज़ों (IND vs BAN) ने बांग्लादेश को 233 रनों पर ढेर कर दिया। इस पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक ने शानदार शतक जड़ा।
मोमिनुल हक ने जड़ा शतक:
पहले दिन 35 ओवर के खेल के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 107 रनों का था। लेकिन उसके बाद दो दिन खेल नहीं हो पाया। टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को पहली पारी 233 पर ढेर कर दिया। भारत के तरफ से बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इस मैच में पहली पारी में मोमिनुल 107 रन बनाकर नाबाद रहे। इस टेस्ट मैच में एक विकेट गिरने के बाद खेलने आए मोमिनुल के शानदार बल्लेबाज़ी की।
भारत के गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन:
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने चौथे दिन समय ख़राब नहीं करते हुए बांग्लादेश की पहली पारी को जल्द ही समाप्त कर दिया। अगर मोमिनुल का विकेट और गिर जाता तो बांग्लादेश के लिए 150 रन बनाना भी मुश्किल नज़र आ रहा था। इस पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन सफलता हासिल की। जबकि मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप ने दो-दो विकेट लिए।
टीम इंडिया की सॉलिड शुरुआत:
इस टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों का भी पता है ज्यादा समय का खेल नहीं बचा है। ऐसे में टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और जायसवाल ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ने मिलकर सिर्फ 3 ओवर में 51 रन बना दिए हैं। यह अब तक का टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 50 रन हो गया हैं। इसके बाद रोहित शर्मा 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, इस सुपरफास्ट बॉलर को मिली जगह
.