• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, जानिए स्टेडियम से जुड़ी ये ख़ास बातें

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा। 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम (IND vs BAN 2nd Test) में भिड़ंत शुरू...
featured-img

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा। 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम (IND vs BAN 2nd Test) में भिड़ंत शुरू होगी। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम भारत के प्रमुख स्टेडियम में शामिल हैं। इस पिच पर स्पिन गेंदबाज़ों के साथ तेज़ गेंदबाज़ों के लिए भी भरपूर मदद रहती हैं। चलिए जानते हैं इस मैदान से जुड़ी ये खास जानकारी...

ग्रीनपार्क स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

कानपुर टेस्ट मैच में स्पिनर्स का बोलबाला रहने वाला हैं। क्योंकि इस पिच पर पहले ही दिन से स्पिनर्स को मदद मिलनी शुरू हो जाती हैं। ऐसे में विकेट सूखा होने के चलते स्पिनर गेंदबाज़ों की गेंद काफी घुमाव लेगी। ऐसे में दोनों ही टीमें अगले मैच में एक-एक स्पिनर एक्स्ट्रा प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती हैं। भारत में कुलदीप यादव को कानपुर टेस्ट में मौका मिलना तय माना जा रहा हैं।

23 टेस्ट खेले जा चुके हैं इस मैदान पर:

बता दें कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत के सबसे पुराने स्टेडियम में शामिल है। यहां बांग्लादेश पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले इस मैदान पर 23 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इसमें टीम इंडिया को 7 में जीत मिली हैं, जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 13 मुकाबले इस मैदान पर ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया इस मैदान पर आठवीं जीत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी।

कानपुर टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम

नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक.

ये भी पढ़ें: कानपुर में होगा भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच से जुड़ी जानकारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो