IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट बारिश के कारण मैच रुका, बांग्लादेश का स्कोर - 74/2
IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में मौसम विभाग ने बारिश (IND vs BAN 2nd Test) की संभावना जताई थी। ऐसे में टेस्ट के पहले ही दिन बारिश की खलल देखने को मिली। यह खबर लिखें जाने तक बारिश के कारण खेल रोका गया है। पहले दिन बांग्लादेश ने दो विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं।
बांग्लादेश के दोनों ओपनर लौटे पवेलियन:
इस मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन पहले टेस्ट के मुकाबले बेहतर लग रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले दिन के शुरूआती खेल में सिर्फ दो विकेट गंवाए। फिलहाल तीसरे विकेट के लिए मोमिनुल हक़ और नजमुल शान्तों के बीच 45 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं। बांग्लादेश के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके हैं। ये दोनों विकेट तेज गेंदबाज आकाशदीप ने झटके हैं। फिलहाल मैच बारिश के कारण रुका हुआ हैं।
कानपुर टेस्ट पर बारिश का साया:
कानपुर में अभी से बारिश का मौसम बना हुआ है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश की 92 प्रतिशत संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले चार दिन कानपुर में हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। फिलहाल टेस्ट के पहले दिन बारिश के चलते पिच को कवर कर दिया गया है। फिलहाल टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारत की नज़र कानपुर टेस्ट में जीत के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप की होगी।
दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद.
ये भी पढ़ें: कानपुर में होगा भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच से जुड़ी जानकारी
.