IND vs BAN: टीम इंडिया की दूसरे टी20 में धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 86 रनों से हराया
IND vs BAN: भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश को टी-20 सीरीज में भी हरा दिया। बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले (IND vs BAN) में भारत ने बांग्लादेश को 86 रनों हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बता दें टीम इंडिया में अपनी सरजमीं पर टी-20 में लगातार सातवीं सीरीज जीतकर अपने नाम की। चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी जानकारी...
नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाज़ी:
दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 221 रन बनाए थे। इस मैच में भारत के लिए तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। बता दें इस मुकाबले में नितीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंद में 74 रनों की धमाकेदार पारी और फिर रिंकू सिंह ने 29 गेंद में 53 रनों की पारी खेलकर टीम को 221 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 135 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने यह मैच 86 रनों से अपने नाम किया।
टीम इंडिया की दूसरे टी20 में धमाकेदार जीत:
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 41 के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे। लेकिन उसके बाद नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। इस मैच में नीतिश रेड्डी ने 34 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 4 चौकों और 7 छक्के भी लगाए। जबकि रिंकू ने 29 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की धुंआधार पारी खेली।
टी-20 में लगातार सातवीं सीरीज में मिली जीत:
टीम इंडिया ने हाल ही में टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद अब टीम के युवा खिलाड़ी जबरदस्त लय में नज़र आ रहे हैं। भारत ने बांग्लादेश को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से पछाड़ दिया है। टीम इंडिया की अपनी सरजमीं पर यह लगातार सातवीं टी-20 सीरीज में जीत हुई है।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत, 82 रन से जीता मुकाबला
.