चेन्नई की पिच रिपोर्ट जान सदमे में आ जाएगी बांग्लादेश, स्पिनर्स का रहेगा दबदबा
IND Vs BAN 1st Test Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों (IND Vs BAN 1st Test Pitch Report) टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी। चेन्नई की पिच को लेकर क्रिकेट फैंस इंटरनेट पर काफी सर्च कर रहे हैं। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का आगाज 19 सितंबर से होना है। चलिए जानते हैं चेन्नई की पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल के बारे में....
लाल मिट्टी से बनी है यह पिच:
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पिच बनाने में लाल मिट्टी का उपयोग किया जाता हैं। इससे तेज़ गेंदबाज़ों को काफी शानदार उछाल मिलता हैं। और स्पिनर्स की गेंद काफी घूमती हैं। ऐसे में यह पिच बल्लेबाज़ों से ज्यादा गेंदबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती हैं। टीम इंडिया इस पिच को देखते हुए पांच गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतरेगी। इसमें दो तेज़ गेंदबाज़ और तीन स्पिनर्स शामिल रहेंगे। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जगह मिलनी तय मानी जा रही है।
चेपॉक में कैसा है भारत का रिकॉर्ड:
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम को भारत के प्रमुख ग्राउंड में शामिल किया जाता है। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच से पहले यहां टीम इंडिया ने 34 टेस्ट खेले हैं। इसमें भारतीय टीम ने 15 बार जीत दर्ज की हैं। जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे। इस मैदान पर एक टेस्ट मुकाबला टाई भी रह चुका हैं। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपनी आखिरी टेस्ट मुकाबला तीन साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
अश्विन को रास आता है ये स्टेडियम:
टीम इंडिया की घोषणा रविवार को हुई थी। इसमें टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को भी जगह मिली है। इस मैदान पर अश्विन का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने यहां बल्ले और गेंद से कमाल किया है। अश्विन ने इस मैदान पर 6 टेस्ट मैचों में 229 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाज़ी में तो उन्होंने और भी कमाल किया है। चेन्नई के इस स्टेडियम में गेंदबाज़ी करते हुए अश्विन ने 8 टेस्ट पारियों में 30 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें
.