IND vs BAN 1st Test: नहीं चला भारत का टॉप ऑर्डर, जायसवाल-पंत ने संभाला मोर्चा
IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी क्रम नाकाम साबित हुआ। बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी (IND vs BAN 1st Test) का फैसला किया। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही। पहले 10 ओवर के खेल में भारत ने सिर्फ 34 रनों के स्कोर पर अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट शामिल रहे। फिलहाल क्रीज पर जायसवाल और पंत की जोड़ी डटी हुई है।
नहीं चला भारत का टॉप ऑर्डर:
चेन्नई टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश के हसन महमूद की शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मैच में नाकाम रहा है। टीम के सीनियर बल्लेबाज़ रोहित और विराट कुछ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। जबकि युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल का भी कुछ यहीं हाल नज़र आया। इस मैच में ये तीनों बल्लेबाज़ रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। शुभमन गिल तो आठ गेंदे खेलने के बाद अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि विराट कोहली सिर्फ छह रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
जायसवाल-पंत ने संभाला मोर्चा:
इस मैच में टीम इंडिया को जायसवाल और पंत ने संकट से बाहर निकाला है। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है। यह समाचार लिखे जाने तक यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर नाबाद है, जबकि ऋषभ पंत 21 रन पर खेल रहे हैं। पंत की टेस्ट क्रिकेट में यह दो साल के बाद वापसी हुई हैं। ऐसे में उनके सामने इस समय चुनौती बड़ी नज़र आ रही हैं। वहीं जायसवाल के पास एक बार फिर अपने आप को साबित करने का बड़ा मौका हैं।
आकाशदीप को प्लेइंग-11 में मिला मौका:
बता दें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस मैच में भारत तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतरी हैं। भारत ने पिच को देखते हुए आखिरी मोमेंट पर प्लेइंग 11 में बड़ा फेरबदल किया। तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप को टीम में जगह मिली। जबकि कुलदीप यादव को बेंच पर बैठना पड़ा।
भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing 11)
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें