IND vs BAN 1st Test: चेन्नई टेस्ट में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11, सामने आई ये बड़ी रिपोर्ट, देखें...
IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में अब महज दो दिन शेष रह गए हैं। टीम इंडिया काफी समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेलती नज़र आएगी। बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज (IND vs BAN 1st Test) से भारत अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अभियान को शुरू करेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होगा। इसको लेकर भारतीय टीम प्रैक्टिस सेशन में व्यस्त हैं। चलिए जानते हैं पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कैसी होगी प्लेइंग इलेवन...
तीन स्पिनर के साथ उतरेगी टीम इंडिया:
चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम तीन स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेगी। चेन्नई की पिच पर तीसरे दिन के बाद गेंद काफी घुमाव लेना शुरू कर देती हैं। ऐसे में भारतीय टीम आर. अश्विन के साथ दो स्पिनर को और टीम में शामिल करेगी। आर. अश्विन का ये होमग्राउंड हैं और उनका यहां प्रदर्शन बेहद शानदार रहा हैं। टेस्ट की प्लेइंग XI में अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को भी शामिल किया जाएगा। जबकि अक्षर पटेल को टीम में जगह बनाने के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है।
इतिहास रचेगी टीम इंडिया:
बता दें ने टीम इंडिया ने अब तक कुल 579 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें भारत को 178 टेस्ट मैचों में जीत मिली है, जबकि इतने ही टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा भारत ने 222 टेस्ट मैच ड्रॉ खेले हैं, वहीं एक मैच टाई भी रहा है। अब टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है।
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें