राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

6.3 फीट हाइट, 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी, भारत को रहना होगा सावधान!

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच काफी समय बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टी-20 और वनडे क्रिकेट के बाद अब भारतीय टीम अपने टेस्ट (IND vs BAN 1st Test) अभियान को शुरू करेगी। अगले साल जून...
08:55 PM Sep 13, 2024 IST | Surya Soni

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच काफी समय बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टी-20 और वनडे क्रिकेट के बाद अब भारतीय टीम अपने टेस्ट (IND vs BAN 1st Test) अभियान को शुरू करेगी। अगले साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर अगले कुछ महीनों में टीम इंडिया का टेस्ट अभियान जारी रहेगा। भारत के सामने बांग्लादेश टीम कहीं टक्कर देती नज़र नहीं आती है, लेकिन हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में जाकर 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात देकर तहलका मचा दिया।

नाहिद ने पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को किया था परेशान:

टीम इंडिया के खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज से पहले तैयारियों में जुट चुके हैं। बांग्लादेश की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनसे भारतीय खिलाड़ियों को सावधान रहने की जरुरत हैं। इसमें एक नाम तेज़ गेंदबाज़ नाहिद राणा का जुड़ा हुआ हैं। नाहिद राणा अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को ख़ासा परेशान कर चुके हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में उन पर सभी की निगाहें टिकी होगी।

150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी:

बता दें नाहिद राणा को हाल ही में बांग्लादेश टेस्ट टीम में जगह मिली थी। 21 साल के नाहिद राणा की हाइट 6.3 फीट होने के साथ उनकी गेंदबाज़ी रफ़्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के करीब हैं। वो इस स्पीड से लगातार गेंदबाज़ी करने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का नई गेंद से इस गेंदबाज़ का सामना होगा। क्रिकेट के जानकारों की मानें तो नाहिद राणा इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। फर्स्ट क्लास करियर में नाहिद राणा ने अब तक 18 मैचों में 74 विकेट लिए हैं।

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम:

नजमुल शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज, जैकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद

ये भी पढ़ें: WI vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, एक दिन में गिरे 17 विकेट

Tags :
Bangladesh fastest bowlerfast bowler Nahid RanaIND vs BANIND vs BAN 1st TestIND vs BAN 1st Test HINDI NEWSIND vs BAN 1st Test NEWSIND vs BAN Test SeriesNahid Ranawho is Nahid Ranaनाहिद राणा
Next Article