IND vs BAN 1st Test: भारतीय गेंदबाज़ों का जबरदस्त प्रदर्शन, बांग्लादेश को पहली पारी में 149 रनों पर समेटा
IND vs BAN 1st Test: चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत की तरफ अग्रसर नज़र आ रही है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है। पहली पारी में टीम इंडिया (IND vs BAN 1st Test) ने 376 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 149 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए इस पारी में जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। अब भारत की पहली पारी के आधार पर 227 रनों की बढ़त हो चुकी है। अभी टेस्ट का दूसरा ही दिन का खेल चल रहा है। ऐसे में टीम इंडिया ने अपना शिकंजा कस दिया है।
बुमराह ने बरपाया कहर:
बता दें बांग्लादेश की इस पारी के पतन का प्रमुख कारण जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती गेंदे रही। बुमराह ने शुरुआत ही में ही बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया था। बुमराह ने इस पारी में चार विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने दो विकेट, अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अक्षदीप ने भी दो बड़े विकेट हासिल किए। वहीं टीम इंडिया के ऑलराउंडर जडेजा के खाते में भी इस पारी में दो सफलता गई। बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के आगे टिक नहीं पाया।
बांग्लादेश की ख़राब बल्लेबाज़ी:
चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया अब ड्राइवर सीट पर आ गई है। जबकि बांग्लादेश की टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। मेहमान टीम के बल्लेबाज़ों की बेहद ख़राब बल्लेबाज़ी परफॉर्मेंस देखने को मिली। बांग्लादेश के पांच बल्लेबाज़ तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इस पारी में बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक 32 रन शाकिब अल हसन ने बनाए। जबकि ऑलराउंडर मेहदी हसन 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। अगर दूसरी पारी में भी बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों ने यही प्रदर्शन जारी रखा तो मैच का परिणाम तीसरे दिन ही आ सकता है।
टीम इंडिया 376 रनों पर ऑल आउट:
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम 376 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी दूसरे दिन ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सकी। लगातार विकेट गिरने के चलते टीम इंडिया दूसरे दिन अपने रनों में ज्यादा इजाफा नहीं कर पाई। भारत के लिए इस पारी में अश्विन ने 113 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें