• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत बनाम बांग्‍लादेश पहला टी-20, जानें ग्‍वालियर की पिच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल...

IND vs BAN 1st T20: ग्वालियर के मैदान पर करीब 14 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs BAN 1st T20)...
featured-img

IND vs BAN 1st T20: ग्वालियर के मैदान पर करीब 14 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs BAN 1st T20) ग्‍वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच का ग्वालियर की जनता को बेसब्री से इंतज़ार था। चलिए जानते है भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस टी-20 मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल...

ग्‍वालियर की पिच की पिच रिपोर्ट:

ग्वालियर में इंटरनेशनल मुकाबला हुए 14 साल बीत गए हैं। अब एक बार फिर ग्वालियर का क्रिकेट स्टेडियम चौके-छक्कों और फैंस की हूटिंग से गूंज उठेगा। अगर बात करें माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट की तो यहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। बता दें पिच से बल्‍लेबाजों को मदद मिलने के ज्‍यादा आसार है। ऐसे में दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।

ग्वालियर में कैसा रहेगा मौसम..?

टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में बारिश की खलल देखने को मिली थी। अब क्रिकेट फैंस टी-20 सीरीज में भी मौसम को लेकर चिंतित नज़र आ रहे हैं। लेकिन आपको बता दें ग्वालियर में होने वाले इस मैच में मौसम काफी अच्छा रहने वाला हैं। पहले टी-20 मैच के दिन यानी छह अक्टूबर को मौसम बिल्कुल साफ़ रहेगा और बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच का पूरा लुफ्त उठा पाएंगे।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

टीम इंडिया इस सीरीज में अपने सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेलने उतरेगी। भारतीय टीम के विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में बांग्लादेश के सामने युवा टीम चुनौती बनेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया ने 13 बार जीत दर्ज की हैं। जबकि बांग्‍लादेश ने सिर्फ 1 बार भारत को हराया है।

ये भी पढ़ें: INDW vs NZW: टी-20 वर्ल्‍ड कप के पहले ही मैच में हारी टीम इंडिया, न्‍यूजीलैंड ने 58 रन से जीता मुकाबला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो