IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज, जानिए मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां...
IND vs BAN 1st T20: भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs BAN 1st T20) 6 अक्टूबर यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा। बता दें 14 साल बाद पहली बार ग्वालियर अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली है। इसको लेकर ग्वालियर के क्रिकेट फैंस में ख़ासा उत्साह नज़र आ रहा है।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकार्ड्स:
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 14 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि एक मैच में सिर्फ बांग्लादेश को जीत मिली है। ऐसे में आंकड़ों में टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी नजर आ रहा है। भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी बार टी-20 मैच टी-20 वर्ल्ड कप में खेला गया था। इस मैच में भारत ने 50 रनों से जीत दर्ज की थी।
भारत में कहां देखें यह मैच:
भारत और बांग्लादेश की टी-20 सीरीज का लुफ्त क्रिकेट फैंस टीवी और ऑनलाइन भी उठा सकते हैं। भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प और वेबसाइट पर की जाएगी। वहीं टीवी पर लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए स्पोर्ट्स 18 के चैनल 1 और स्पोर्ट्स 18 के चैनल 1 एचडी पर होगा।
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
ये भी पढ़ें: INDW vs NZW: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में हारी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड ने 58 रन से जीता मुकाबला
.