Thursday, April 10, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत की बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत, सूर्या-हार्दिक ने बनाया ये खास रिकॉर्ड...

IND vs BAN 1st T20: टीम इंडिया के खिलाड़ियों का टेस्ट के बाद टी-20 सीरीज में भी लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला। ग्वालियर में खेले गए पहले मुकाबले (IND vs BAN 1st T20) में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट...
featured-img

IND vs BAN 1st T20: टीम इंडिया के खिलाड़ियों का टेस्ट के बाद टी-20 सीरीज में भी लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला। ग्वालियर में खेले गए पहले मुकाबले (IND vs BAN 1st T20) में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से मात दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिया। इस मैच में भारत के सामने जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य था। जिसको टीम इंडिया ने 49 गेंदें शेष रहते हुए अपने नाम कर लिया। इस मैच में सूर्या-हार्दिक ने बनाया ये खास रिकॉर्ड...

हार्दिक पंड्या ने पांचवीं बार दिलाई छक्के से जीत:

हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। उन्होंने इस पारी में कई शानदार शॉट लगाए जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस मैच में हार्दिक ने एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम किया। पंड्या ने इस मैच को छक्के के साथ फिनिश किया। टी-20 क्रिकेट इतिहास में पंड्या ने पांचवीं बार भारत को छक्के से जीत। ऐसा करने वाले वो भारत के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में विराट कोहली का नंबर आता है।

सूर्यकुमार यादव ने बनाया ये ख़ास रिकॉर्ड:

ग्वालियर के मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली। सूर्य ने अपनी 29 रनों की पारी में तीन छक्के जड़े। इन तीन छक्कों की मदद से रैना के कुल छक्कों का आंकड़ा अब 328 हो गया है। उन्होंने इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया। रैना ने अपने करियर में कुल 325 छक्के जड़े थे।

भारत ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त:

टीम इंडिया ने गेंदबाज़ों के दम पर पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में बांग्लादेश की पूरी टीम भारत 19.5 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3-3 विकेट झटके हैं। वहीं बांग्लादेश की पारी में मेहदी हसन मिराज ने 35 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया के सामने इस मैच में 128 रनों लक्ष्य था। जिसको भारत ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: INDW vs NZW: टी-20 वर्ल्‍ड कप के पहले ही मैच में हारी टीम इंडिया, न्‍यूजीलैंड ने 58 रन से जीता मुकाबला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो