पर्थ टेस्ट के पहले दिन बैकफुट पर भारत, 59 रन पर आधी टीम लौटी पवेलियन
IND vs Aus Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन टीम इंडिया (IND vs Aus Test) बैकफुट पर नज़र आ रही है। टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हो गया। टीम इंडिया की आधी टीम सिर्फ 59 रनों के स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गई है। फिलहाल ऋषभ पंत टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद के रूप में क्रीज पर डटे हुए हैं।
59 रन पर आधी टीम लौटी पवेलियन:
पर्थ की तेज़ उछाल भरी पिच पर भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों को काफी परेशानी हो रही थी। टीम इंडिया ने तीसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद खबर लिखें जाने तक भारत ने 73 रनों के स्कोर पर अपने छह महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। फिलहाल क्रीज पर ऋषभ पंत और डेब्यू करने वाले नितीश कुमार खेल रहे हैं। विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े नाम इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं।
पहले दिन बैकफुट पर भारत:
बिना रोहित शर्मा के टीम इंडिया पर्थ टेस्ट मैच में अब बैकफुट पर नज़र आ रही हैं। टीम इंडिया के लिए अब इस टेस्ट मैच में हार बचाना काफी मुश्किल हो गया है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों का इस मैदान पर हमेशा से दबदबा देखने को मिलता है। जबकि उनके पास टीम में ऐसे कई बल्लेबाज़ शामिल है, जो इस मैदान पर कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं। भारतीय बल्लेबाज़ों के फ्लॉप शो के बाद गेंदबाज़ों से ही उम्मीद की जा सकती हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11:
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा।
ऑस्ट्रेलिया - नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेज़लवुड।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम