IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ के नाम हुआ ख़ास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़
IND vs AUS: पिछले काफी समय से अपनी खारब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर रहने वाले स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर कुछ राहत ली। उन्होंने भारत (IND vs AUS) के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक और ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्मिथ ने करीब एक साल से ज्यादा समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है।
भारत के खिलाफ लगाया 10वां शतक:
बता दें ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ के बल्ले से शानदार शतक निकला। यह उनके टेस्ट करियर का 32वां शतक हो गया। इसमें से उन्होंने 10 टेस्ट शतक तो भारत के खिलाफ ही लगाए हैं। इसके साथ ही वो भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उनके अलावा इंग्लैंड के जो रूट की बराबरी कर ली है। रूट भी टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 10 शतक लगा चुके हैं।
ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़:
बता दें स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 32 शतक जड़े हैं। इसमें से उन्होंने 22 शतक तो सिर्फ दो टीमों के खिलाफ ही लगाए हैं। जी हां, स्मिथ दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने दो देशों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक जड़े हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ भी 12 शतक जड़ चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में दो टीमों के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा शतक कोई भी बल्लेबाज नहीं लगा पाया था।
टीम इंडिया पर मंडराया हार का खतरा:
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में भले ही पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया। लेकिन दूसरे और तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। अगर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं किया तो फिर भारतीय टीम पर इस मैच में हार का खतरा मंडराने लग जाएगा।
ये भी पढ़ें: WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, जी कामलिनी को 1.60 करोड़ में खरीदा
.