IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से बाहर होंगे रोहित शर्मा..? बुमराह करेंगे कप्तानी
IND vs AUS: कुछ ही घंटों के समय के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच शुरू हो जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा। इस टेस्ट मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर सिडनी टेस्ट मैच (IND vs AUS) में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से जुड़ी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में बाहर बैठने का फैसला लिया है।
सिडनी टेस्ट से बाहर होंगे रोहित शर्मा..?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले से ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे। लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम की कमान सौंपी। रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ऐसे में अब ख़राब फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। जबकि उनकी जगह टीम में शुभमन गिल की वापसी होनी तय मानी जा रही है।
जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी!
रोहित शर्मा अगर सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे तो टीम की कमान फिर से बुमराह ही संभालेंगे। इस सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी। लेकिन उसके बाद टीम में रोहित शर्मा की वापसी से उनको कप्तानी का जिम्मा छोड़ना पड़ा। लेकिन अब माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह फिर से कप्तान की भूमिका में नज़र आएंगे।
आकाशदीप की जगह कौन..?
बता दें पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हर हाल में जीत चाहिए। वरना टीम इंडिया के हाथ से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिसल जाएगी। सिडनी टेस्ट मैच के लिए चोटिल आकाशदीप की जगह टीम में हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा जगह मिल सकती है। इसके अलावा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड भारत 2 स्पिनरों के साथ उतर सकती है। क्योंकि इस मैदान पर तीसरे दिन के बाद स्पिनर्स के लिए काफी मदद रहती है।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर हुई अजीबोगरीब घटना, एक गेंद पर दो बार आउट हुआ बल्लेबाज...