राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

ब्रिस्बेन टेस्ट रोहित शर्मा करेंगे पारी का आगाज..? ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की आएगी शामत!

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में बराबरी की टक्कर देखने को मिली है। जहां पहले मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के...
11:54 AM Dec 10, 2024 IST | Surya Soni

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में बराबरी की टक्कर देखने को मिली है। जहां पहले मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों में अपना दमखम दिखाया। ऐसे में अब सवाल है कि तीसरे टेस्ट (IND vs AUS) मैच में दोनों टीमों में से कौनसी टीम मजबूत नज़र आएगी। इसका जवाब तो मैच के परिणाम के बाद ही पता चलेगा। लेकिन ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा पारी का आगाज कर सकते हैं।

रोहित शर्मा करेंगे पारी का आगाज..?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच में पारी का आगाज कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच में यह मौका केएल राहुल को दिया था। लेकिन राहुल भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए। ऐसे में अब एक बार फिर रोहित ही यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत करते नज़र आएंगे। जबकि केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी का जिम्मा संभालेंगे।

इस साल सिर्फ 597 रन बनाए:

रोहित शर्मा के लिए यह साल इतना ख़ास नहीं रहा हैं। खासकर वो टेस्ट क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद हैं। अगर उनके इस साल के बैटिंग रिकॉर्ड देखें तो पता चलता हैं कि रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा हैं। उन्होंने साल 2024 में 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान रोहित सिर्फ 597 रन ही बना पाए हैं। अब ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में रोहित शर्मा अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगे।

एडिलेड की हार से भारत को बड़ा झटका:

एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली। इससे टीम इंडिया को काफी बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया को अब सीरीज जीत के लिए दो टेस्ट मैच जीतने होंगे। लेकिन जिस अंदाज़ में भारतीय बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन दिखाई दे रहा है ये काम काफी मुश्किल नज़र आ रहा है।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?

Tags :
australian cricket teamIND vs AUSindia vs australiaIndian Cricket Teamrohit sharmaRohit sharma batting position
Next Article