IND vs AUS 1st Test: ना अश्विन, ना जडेजा.. पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया में शामिल हुआ ये स्पिनर...
IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी है। रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने पर्थ (IND vs AUS 1st Test) की पिच के मिजाज को समझते हुए टॉस जीतने के तुरंत बाद पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर लिया। हालांकि इसके बाद उन्होंने प्लेइंग 11 की घोषणा की वो समझ से परे थी। इस मैच में टीम इंडिया के अश्विन और जडेजा दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गईना अश्विन, ना जडेजा..
ना अश्विन, ना जडेजा..फिर कौन..?
बता दें इस दौरे पर टीम इंडिया ने तीन स्पिनर्स को शामिल किया हैं। तीनों के पास स्पिन गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी करने का भी अनुभव हैं। लेकिन पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अनुभव से ज्यादा हालिया परफॉर्मेंस को तवज्जो दी हैं। जी हां, पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए अश्विन और जडेजा की जगह वाशिंगटन सुन्दर को जगह दी गई हैं। जसप्रीत बुमराह और टीम मैनेजमेंट का ये फैसला काफी हैरान करने वाला माना जा रहा हैं।
सरफराज खान को किया बाहर:
इसके अलावा टीम इंडिया ने मिडिल ऑर्डर से सरफ़राज़ खान का भी पत्ता काट दिया। हाल ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में सरफ़राज़ खान ने सिर्फ एक पारी अच्छी खेली थी उसके बाद वो लगातार फ्लॉप रहे। जिसके चलते अब उनको पर्थ टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया हैं। उनकी जगह टीम में ध्रुव जुरेल को खिलाया गया हैं। जुरेल ने अभ्यास मैच की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाज़ी की थी।
भारत की प्लेइंग -11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम