राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पर्थ के बाद एडिलेड में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा साबित होंगे बुमराह, ऐसा रहा उनका रिकॉर्ड

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला (IND vs AUS) एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के...
02:53 PM Dec 03, 2024 IST | Surya Soni

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला (IND vs AUS) एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पर्थ टेस्ट के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह बड़ा खतरा साबित होंगे। उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में अपनी खर बरपाती गेंदों से ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर को हिला के रख दिया था। अब एडिलेड टेस्ट मैच में उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हुई होगी।

एडिलेड में बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड:

एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं एडिलेड में जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले दो टेस्ट मुकाबले हैं, जिसमें उन्होंने आठ विकेट चटकाए हैं। ऐसे में एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह एक बार फिर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। हालांकि वो प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। टीम मैनेजमेंट उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूरा आराम देना चाह रहा हैं, ताकि वो दूसरे मैच में फिर अपनी ताकत दिखाएं।

गुलाबी गेंद से गेंदबाज़ी मुश्किल:

बता दें एडिलेड में होने वाला दूसरा मुकाबला डे नाईट टेस्ट मैच होगा। इसमें पूरा गेम पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस गेंद से लाइट की रौशनी में गेंदबाज़ी इतना आसान काम नहीं हैं। फिलहाल टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ के रूप में बुमराह ही नज़र आ रहे हैं। उन्होंने पिंक गेंद से टेस्ट मैच खेला हैं। जबकि अन्य किसी गेंदबाज़ को पिंक बॉल टेस्ट का अनुभव टीम इंडिया में नहीं हैं।

शुभमन गिल पूरी तरह से फिट:

भारतीय टीम ने एडिलेड में अभ्यास मैच में हिस्सा लिया। इस अभ्यास मैच में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन से हुआ। इसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इस मैच में भारत के लिए शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 50 रनों की पारी खेली। इस अभ्यास मैच में गिल पूरी तरह फिट नज़र आए। ऐसे में अब दूसरे टेस्ट मैच में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ ने ख़रीदा

Tags :
BGT 2024IND vs AUSindia vs australiajasprit bumarhjasprit bumrah bowlingjasprit bumrah in Adelaidetravis head statement
Next Article