• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का घमंड टूटा, 16 साल बाद जीती टीम इंडिया

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला (IND vs AUS:) अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम...
featured-img

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला (IND vs AUS:) अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली। पर्थ टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ दिया। पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन मेजबान टीम 238 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत ने पहला मैच 295 रनों के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया।

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का घमंड टूटा:

पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड चकनाचूर कर दिया। क्योंकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैदान पर चार टेस्ट मैच खेले थे और चारों में जीत दर्ज की थी। लेकिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को यहां हार का स्वाद चखा दिया। इस करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम में हलचल मच गई हैं। अब आगे के मुकाबलों में भी टीम इंडिया इसी तरह ऑस्ट्रेलिया को झटका दे सकती हैं। बता दें पिछले दौरे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में पहली बार हराया था।

16 साल बाद जीती टीम इंडिया:

पर्थ में पहले वाका ग्राउंड पर मुकाबले खेले जाते थे। लेकिन पिछले कुछ समय से यहां नया मैदान (ऑप्टस स्टेडियम) बना दिया गया। भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार साल 2008 में हराया था। उस समय टीम के कप्तान अनिल कुंबले थे। अब बुमराह ने अपनी कप्तानी में के बार फिर इतिहास रच दिया हैं।

1-0 से टीम इंडिया ने बनाई बढ़त:

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला गया है। जिसमें टीम इंडिया ने 295 रनों के बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की। इस टेस्ट मैच में जीत के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से बढ़त बना ली। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ ने ख़रीदा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो