भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
Perth Test: भारतीय टीम पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेलेगी। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा रहेगी। पर्थ में होने वाले पहले मैच (Perth Test) में टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। क्योंकि टीम के नियमित कप्तान पारिवारिक कारणों के चलते पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। अभी से क्रिकेट फैंस टीम इंडिया की पर्थ टेस्ट में प्लेइंग इलेवन को लेकर कयास लगा रहे हैं।
तीन तेज़ गेंदबाज़ होंगे शामिल:
बता दें पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरेगी। इसमें कप्तान जसप्रीत बुमराह के अलावा दो गेंदबाज़ और शामिल होंगे। इसमें आकाश दीप या मोहम्मद सिराज में से एक को दूसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में शामिल किया जा सकता है। जबकि तीसरे गेंदबाज़ के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। पर्थ की पिच में की उछाल और गति को देखते हुए हर्षित राणा को जगह मिल सकती हैं।
नीतीश रेड्डी करेंगे डेब्यू:
बता दें पर्थ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। नीतीश रेड्डी भी भारत के लिए चौथा तेज गेंदबाजी विकल्प हो सकते हैं। इसके साथ ही भारत के पास पर्थ टेस्ट मैच में तेज़ गेंदबाज़ी के चार विकल्प हो जाएंगे। नीतीश रेड्डी बल्लेबाज़ी भी काफी शानदार करते हैं।
पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे रोहित:
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। बता दें दो दिन पहले उनकी रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं। ऐसे में वो इस समय कुछ दिन अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। इस बात की जानकारी रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को दे दी हैं। रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग 11:
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, अश्विन, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम
.