राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में 'नो बॉल' ने बिगाड़ा खेल, 333 रन की हुई ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथ टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने दमदार वापसी की। लेकिन अंतिम ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की अंतिम जोड़ी ने...
02:24 PM Dec 29, 2024 IST | Surya Soni

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथ टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने दमदार वापसी की। लेकिन अंतिम ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की अंतिम जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को फिर से बैकफुट पर धकेल दिया। फिलहाल चौथे दिन के खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर नौ विकेट के नुकसान 228 रन हो चुका है। इस समय मैच में ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रनों की हो गई है।

मेलबर्न टेस्ट में 'नो बॉल' ने बिगाड़ा खेल:

आखिरी विकेट के लिए नाथन लियोन और स्कॉट बोलेंड के बीच 55 रनों की शानदार साझेदारी हुई है। एक समय ऑस्ट्रेलिया ने अपने नौ विकेट 173 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद नाथन लियोन और स्कॉट बोलेंड ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय गेंदबाज़ों को विकेट के लिए तरसा दिया। हालांकि नाथन लियोन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। लेकिन उनकी ये बॉल अंपायर ने नो बॉल करार दी।

333 रन की हुई ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त:

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपने नौ विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को मिली 105 रनों की बढ़त के चलते अब मेजबान टीम के पास कुल बढ़त 333 रनों की हो गई है। चौथे दिन के खेल खत्म होने तक नाथन लियोन 41 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके साथ स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

जायसवाल के छोड़े तीन कैच:

इस मैच में टीम इंडिया ने एक समय शानदार वापसी की। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में टीम इंडिया की खराब फील्डिंग देखने को मिली। युवा खिलाड़ी जयशसवी जायसवाल ने इस मैच में तीन आसान कैच टपका दिए। जबकि एक कैच तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अपनी ही गेंद पर छोड़ा। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को अपना स्कोर 200 रनों के पार ले जाने में मदद मिल गई।

ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्‍यास..?, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज़...

Tags :
4th testBGT 2024border gavaskar trophy 2024boxing day testIND vs AUSindia vs australiajaspriot bumrah no balljasprit bumrahmelbourneNathan lyon drop
Next Article